कौशाम्बी,
जनपद न्यायालय में सितंबर माह में 5 दिन होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन,सुलह समझौते के आधार पर होगा मामलो का निस्तारण,
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में तथा जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में सितंबर माह में 5 दिवसों में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
17 सितम्बर को आरबीटेशन से सम्बन्धित मामलों के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा ,वही 26, 27, 28 और 29 सितम्बर को एन0आई0 एक्ट से सम्बन्धित मामलों के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव आभा पाल ने देते हुए समस्त जनमानस को सूचित किया है कि आरबीटेशन एवं एन0आई0 एक्ट से सम्बन्धित मामलों को सम्बन्धित न्यायालय द्वारा नियत कराकर अधिक से अधिक निस्तारित कराकर विशेष लोक अदालत को सफल बनायें।








