कौशाम्बी,
भरवारी में गणपति पंडाल में भक्तों ने गणेश जी को लगाया 56 भोग का प्रसाद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में इन दिनों गणपति की धूम चल रही है। विभिन्न पूजा पंडालों में भक्त गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए सुबह शाम पूजा करते देखें जा रहे है। पूजा पाठ के इसी क्रम में नगर पालिका परिषद भरवारी के पुरानी बाजार स्थित हनुमान मंदिर में लगे गणेश महोत्सव पंडाल में रविवार को भक्तों ने भगवान गणेश को प्रसन्न करने के आरती पूजन के बाद 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया।
यह छप्पन भोग का प्रसाद स्थानीय भक्तों द्वारा घर पर तैयार किया गया। छप्पन भोग लगने के बाद नगर की महिलाओं ने पूजा पंडाल में नृत्य कर भगवान गणेश की भक्ति में लीन दिखी। आयोजकों के अनुसार बीते दो वर्ष कोविड होने की वजह से यह पंडाल नही सजाया गया था। इस वर्ष बड़े ही धूम धाम से भक्तों ने बड़े ही श्रृद्धा के साथ गणेश पंडाल को सजाया है।
कार्यक्रम में रमेश केसरवानी, सत्यम केसरवानी, रामू केसरवानी, रत्नेश वर्मा, उपांशु , कुल्दीप रस्तोगी, मोनू केसरवानी, अंकित वर्मा, हर्षल केसरवानी आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।








