भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम,सेवानिर्वित्त प्राध्यापको को किया गया सम्मानित

कौशाम्बी,

भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम,सेवानिर्वित्त प्राध्यापको को किया गया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी जिले में भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में शिक्षक  दिवस  के अवसर पर शिक्षक अभिनंदन समारोह एवं दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापकों  को भी सादर आमंत्रित कर उनको सम्मानित किया गया।

भवंस मेहता महाविद्यालय में डाक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्मदिवस/ शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० प्रबोध श्रीवास्तव ने आए हुए शिक्षकों को स्मृति चिन्ह , अंगवस्त्रम्   एवं पुष्पमाला से  सम्मानित किया । इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राध्यापकों में डॉ० सुशील कुमार श्रीवास्तव,  डॉ० कल्याण  चंद्र मिश्र, डॉ० अवधेश कुमार अग्निहोत्री एवं डॉ० मोहम्मद खालिद मसरूर ने  महाविद्यालय से जुड़े अपने अनुभवों और  विचारो को अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के  समक्ष रखा।

महाविद्यालय के प्राध्यापको के  तरफ से प्राचार्य प्रो० प्रबोध श्रीवास्तव का  सम्मान किया गया। प्राचार्य प्रो प्रबोध श्रीवास्तव को महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापकों में डॉ० सुशील कुमार श्रीवास्तव,  डॉ० कल्याण  चंद्र मिश्र, डॉ० अवधेश कुमार अग्निहोत्री एवं डॉ मोहम्मद खालिद मसरूर ने पुष्पमाला, स्मृति चिन्ह  और अंगवस्त्रम्   प्रदान किया।

इस समारोह में महाविद्यालय के  नवनियुक्त प्रोफेसरों –  प्रो ० रूबी चौधरी , प्रो०विवेक कुमार त्रिपाठी , प्रो० श्वेता यादव , प्रो०पंकज कुमार,  प्रो० उमा जायसवाल ,  प्रो० विमलेश सिंह यादव एवं एसोसिएट प्रोफेसर  डॉ० (कैप्टन ) अरुण कुमार सिंह , डॉ० सतीश चंद्र तिवारी और डॉ० योगेश मिश्र को स्मृति चिन्ह , अंगवस्त्रम्  एवं पुष्पमाला  भेंट कर सम्मानित किया गया।  महाविद्यालय के हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ०सी० पी० श्रीवास्तव को उनके विशिष्ट  अकादमिक योगदान के लिए स्मृति चिन्ह , अंगवस्त्रम  एवं पुष्पमाला   द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के  कार्यक्रम अधिकारी  डॉ० धर्मेंद्र कुमार अग्रहरि ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत  बालिका शिक्षा पर अपने विचार छात्र-छात्राओं के समक्ष रखा एवं उन्हें  घर घर जाकर बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया। दीक्षा समारोह के अंतर्गत महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर  डॉ० सी० पी० श्रीवास्तव ने नव नामांकित छात्र छात्राओं  एवं अभिभावकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, नवीन पाठ्यक्रम, परीक्षा  एवं अनुशासन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां  दी।

डॉ० श्रीवास्तव ने  सेमेस्टर प्रणाली लागू होने , मुख्य  ( मेजर) और माइनर विषय का चयन ,    सहगामी पाठ्यक्रम, वोकेशनल पाठ्यक्रम एवं सतत्  आंतरिक मूल्याकन से  छात्र छात्राओं को  अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० सी०पी० श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor