बरम बाबा मंदिर पानी टंकी भरवारी में गणेश महोत्सव का कन्या भोज एवम भंडारा कल

कौशाम्बी,

बरम बाबा मंदिर पानी टंकी भरवारी में गणेश महोत्सव का कन्या भोज एवम भंडारा कल,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के केशव नगर पानी टंकी में बरम बाबा मंदिर परिसर में गणेश महोत्सव का कन्यू भोज एवम भंडारा का आयोजन गुरुवार को आयोजित किया जाएगा।मोहल्ले में पिछले सात वर्ष से भगवान श्री गणेश जी की स्थापना हो रही है,स्थापना के उपरांत दसवे दिन भव्य हवन विशाल कन्या भोज भंडारा का आयोजन किया जाता है।

नगर पालिका परिषद भरवारी के केशव नगर स्थित बरम बाबा मंदिर में आठ सितम्बर दिन गुरुवार को विशाल कन्या भोज एवम भंडारा का आयोजन रखा गया है । गणेश महोत्सव समिति के आयोजकों एवम कार्यकर्ताओं ने सभी भक्तो से प्रसाद गृहण करने की अपील की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor