कौशाम्बी,
हिंदी दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय में संगोष्ठी का हुआ आयोजन,सभी को दिनचर्या में हिंदी का प्रयोग करने के लिए किया गया प्रेरित,
यूपी के कौशाम्बी जनपद न्यायाधीश बृजेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज हिन्दी दिवस के अवसर पर दीवानी न्यायालय सभागार में संवाद/संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में जनपद न्यायाधीश ने सभागार में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण व कर्मचारीगण को हिन्दी दिवस की बधाई दी तथा उन्होने सभी को अपने कार्यस्थल पर एवं अपने दिनचर्या में अधिक से अधिक हिन्दी का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया । उन्होने सभी से कहा कि अपने बच्चों को भी हिन्दी की जानकारी अवश्य प्रदान करें।
हिंदी दिवस पर आयोजित संगोष्ठी का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव आभा पाल ने किया और हिन्दी दिवस के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। सिविल जज जू0डि0/त्वरित न्यायालय, द्वितीय द्वारा हिन्दी के महत्वों के बारे में बताया गया, सिविल जज जू0डि0 अभिषेक गुप्ता ने अनुच्छेद 351 में हिन्दी भाषा के संबंध में बताया और यह भी बताया की सभी न्यायिक कार्याें में ज्यादा से ज्यादा हिन्दी का प्रयोग करना चाहिए, जिससे आम जनता को समझने और जानने में आसानी हो सके।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय मिश्र ने हिन्दी भाषा में सम्मलित अन्य भाषा व उनसे सम्बन्धित महत्व पर प्रकाश डाला । बार एसोशियेशन के अध्यक्ष मनूदेव त्रिपाठी ने हिन्दी दिवस के अवसर पर जानकारी प्रदान की । प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय प्रदीप सिंह एवं माननीय पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अरविद कुमार उपाध्याय ने हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी के इतिहास के बारे में बताया गया एवं हिन्दी दिवस की बधाई दी ।कार्यक्रम में जनपद न्यायालय के समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोशियेशन अध्यक्ष एवं न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।