जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में चायल फुटबाल क्लब एवं बीएलएस की टीम ने जीता लीग मैच 

कौशाम्बी,

जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में चायल फुटबाल क्लब एवं बीएलएस की टीम ने जीता लीग मैच,

यूपी के कौशाम्बी टेवा स्थित स्पोर्ट स्टेडियम में कौशाम्बी फुटबाल खेल एसोसिएशन की तरफ से चार दिवसीय जिला स्तरीय फुटबाल लीग का आयोजन किया गया। पहले दिन चायल फुटबाल क्लब एवं पुलिस टीम के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। जिसमे चायल फुटबाल क्लब ने जीत हासिल किया। दूसरा मैच बीएलएस एवं सेंट जोसेफ टीम के बीच खेला गया। जिसमे बीएलएस की टीम ने 3-2 गोल से विजयी हुई।

कौशाम्बी जिले में फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम टेवा में जनपद स्तरीय चार दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।यह मैच 16 से 19 सितंबर तक चलेगा। उद्घाटन मैच कौशांबी पुलिस लाइन टीम एवं चायल फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों के बीच आयोजित हुआ। एक घण्टे के खेल में चायल फुटबॉल क्लब ने पुलिस लाइन की टीम को 5-2  से हरा दिया। चायल की तरफ से एहसान ने दो, शिव बहादुर ने एक, कृष्णा ने एक एवं ऋषभ ने एक गोल किया,कौशांबी पुलिस लाइन की टीम की तरफ से तनवीर खान एवं सत्य प्रकाश ने एक-एक गोल किया।

इसी प्रकार दूसरा मैच सेंट जोसेफ काजीपुर एवं बीएलएस अकादमी पिपरी के बीच खेला गया। जिसमे बीएलएस की टीम ने 3-2  से मैच जीता। बीएलएस की तरफ से 2 गोल आलोक सिंह एवं सत्यम ने एक गोल किया। सेंट जोसेफ की तरफ से फरहान एवं सोपनिल ने एक-एक गोल किया। सेंट जोसेफ टीम के मैनेजर प्रभात मौर्या एवं कोच शिवम भी खिलाड़ियों के साथ रहे।

चारों टीम के खिलाड़ियों से सीओ अवधेश विश्वकर्मा एवं सीओ अभिषेक सिंह ने हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। मैच में रेफरी की भूमिका में मो. आसिफ, अनूप निषाद, त्रिवेंद्र सिंह पटेल निर्णायक रहे। टूर्नामेंट में जिला क्रीड़ा अधिकारी रुस्तम खान, आरआई चंद्र शेखर शर्मा, जिला फुटबॉल खेल एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिसार भारतीय सचिव शाहनवाज अहमद, ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अरुण केशरवानी, मंझनपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष अंशुल केसरवानी, अमित सिंह राणा, नावेद सहित तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor