कौशाम्बी,
भरवारी में गमगीन माहौल में निकला चेहल्लुम का जुलूस, अजादारो ने की सीनाजनी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में शहीद हजरत इमाम हुसैन के चेहल्लुम का जुलूस गमगीन माहौल में निकाला गया, यह चेहल्लुम का जुलूस भरवारी कस्बे के नेहरू नगर पानी टंकी मोहल्ले से पुरानी परंपरा के अनुसार शहनाज मास्टर के घर के पास से निकाला गया,जो पराम्परागत रास्तों से होते हुए पुरानी बाजार स्थित इमामबाड़ा पहुंच कर समाप्त होगा।
चेहल्लुम के जुलूस में अजादारो ने इमाम हुसैन की याद में सीनाजनी की।इस दौरान जगह जगह पर अजादारों पर गुलाबजल का छिड़काव भी किया गया।









