भाजपा, भाजपा युवा मोर्चा और एवीबीपी ने रक्तदान कर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

कौशाम्बी,

भाजपा, भाजपा युवा मोर्चा और एवीबीपी ने रक्तदान कर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस मौके पर भाजपा, भाजयुमो और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया । इसी के साथ प्रधानमंत्री जी के जीवन चरित्र पर आयोजित एक प्रदर्शनी का आयोजन जिला पंचायत परिसर में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अनिल सिंह मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने किया।

कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि अनिल सिंह ने कहा कि आज देश के युवाओं के सामने नरेंद्र मोदी जी का जीवन चरित्र एक संघर्ष के रूप में सामने हैं। जिन्होंने अपने जीवन को एक गरीब परिवार से शुरु करते हुए देश के शीर्ष पद तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है। यही नहीं अपने जीवन में जिस तरीके से संघर्ष करके देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वह भी युवाओं के लिए एक प्रेरणा का विषय है।

इस मौके पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने गरीबी को नजदीक से देखा है और उसको अपने जीवन में उतारा है। इसका उदाहरण है कि जब उन्होंने अपने मां को चूल्हे पर खाना बनाते हुए देखा तो इससे प्रेरणा लेकर उन्होंने देश की माओं के लिए गैस सिलेंडर की व्यवस्था किया। इसके साथ उन्होंने अपने जीवन के एक एक घटना से बड़ी सीख ले कर उसे देश के विकास को दिशा दिया। गुजरात के सीएम के रूप में उन्होंने बेहतर काम का गुजरात को एक विकास माडल के रूप में पूरे देश में प्रस्तुत किया यही नहीं आज भारत के चौमुखी विकास के लिए उन्होंने इस तरीके से संघर्ष किया है। भारत आज विश्व के पांच में सबसे मजबूत देश के रूप में सामने खड़ा है यही नहीं आज भारत की आर्थिक प्रगति सूचकांक प्रथम स्थान पर है यह नरेंद्र भाई मोदी की कठिन परिश्रम का ही नतीजा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor