श्रीरामलीला एवं दशहरा मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने उदिहीन में की बैठक,धूमधाम से मनाया जायेगा दशहरा मेला

कौशाम्बी,

श्रीरामलीला एवं दशहरा मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने उदिहीन में की बैठक,धूमधाम से मनाया जायेगा दशहरा मेला,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील के उदहिन बुजुर्ग चौराहे में धनतेरस पर्व पर आयोजित होने वाले मेले एवं श्रीरामलीला मंचन के लिए कमेटी के तमाम पदाधिकारियों ने रविवार को काली माता मंदिर परिसर में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने की। बैठक में मेले एवं श्रीरामलीला मंचन के आयोजन को लेकर आपस में विचार विमर्श हुआ। बैठक मौजूद रहे सभी लोगों ने कई तरह के विचार रखे।

मेले के आकर्षण के रूप में अंतर्जनपदीय झांकी एवं चौकी, डी जे, लाइट की सजावट एवं अन्य कई प्रकार के आकर्षण वाले आयोजन पर लोगों ने अपनी बात रखी। साथ ही मेले में सुरक्षा एवं आने वाले दुकानदारों को बिजली, पानी एवं अन्य कई सहूलियते देने पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष अजय सोनी ने कहा कि श्रीरामलीला एवं दशहरा मेला कमेटी के तत्वावधान में दशहरा मेला एवं श्रीरामलीला मंचन का आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब है कि उदहिन बुजुर्ग चौराहा में धनतेरस एवं उसके एक दिन पूर्व दो दिवसीय मेले एवं सात दिवसीय श्रीरामलीला मंचन का आयोजन किया जाता है। मेले के आयोजन को लेकर रविवार को उदहिन चौराहा में कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक में कमेटी अध्यक्ष अजय सोनी के साथ संरक्षक डॉ राजेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष जीतू केसरवानी, बिनोद सोनी, अरविंद केसरवानी अयूब अहमद प्रधान जगन्नाथपुर, डॉ गगन तिवारी, रमेश सिंह गुरु जी, जावेद अहमद, इसरार अहमद टेंट वाले, जुम्मन अली, रमेश सरोज, टिंकू मौर्य आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor