जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में चायल फुटबाल क्लब ने पुलिस लाइन की टीम को हराकर अपने नाम किया फाइनल मैच 

कौशाम्बी,

जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में चायल फुटबाल क्लब ने पुलिस लाइन की टीम को हराकर अपने नाम किया फाइनल मैच,

यूपी के कौशाम्बी स्पोर्ट स्टेडियम टेवा में फुटबाल खेल एसोसिएशन की तरफ से आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच चायल ने फुटबाल क्लब ने 2-1 से फाइनल मैच अपने नाम कर लिया।फाइनल मैच पुलिस लाइन बनाम चायल फुटबाल क्लब के बीच खेला गया। खिलाड़ियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कौशाम्बी जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में कौशाम्बी फुटबाल खेल एसोसिएशन की तरफ से जनपद स्तरीय चार दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट 16 सितंबर से चल रहा था। कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया था। पुलिस लाइन एवं चायल फुटबॉल क्लब की टीम फाइनल में पहुंची। सोमवार को दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया।

फाइनल मैच में 35 मिनट के पहले हाफ राउंड में चायल फुटबाल क्लब के खिलाड़ियों ने 2 गोल किया। अपनी टीम के लिए राहुल एवं ऋषभ ने एक-एक गोल किया,जबकि पुलिस लाइन की टीम की तरफ से सलीम जावेद ने एक गोल किया। दूसरे हाफ राउंड में किसी भी टीम ने गोल नहीं किया। चायल फुटबाल क्लब ने समय समाप्ति पर 2-1 गोल से फाइनल मैच की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मैंच जीतते ही खिलाड़ी खुशी से झूम उठे।

खेल समापन समारोह के मुख्य अतिथि एएसपी समर बहादुर सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मैच के निर्णायक मोहम्मद आसिफ, अनूप निषाद, त्रिवेंद्र सिंह पटेल रहे। समापन के दौरान सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के मैनेजर श्याम सुंदर कन्नौजिया, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. अरुण केसरवानी, अंशुल केसरवानी, कोच रुस्तम खान, आरआई चन्द्र शेखर शर्मा, कौशाम्बी फुटबाल खेल एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिसार भारतीय, सचिव शहनवाज अहमद सहित तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor