धूमधाम से मनाई गई महर्षि कश्यप जयंती,केसरवानी समाज की बुजुर्ग महिलाओं को किया गया सम्मानित

कौशाम्बी,

धूमधाम से मनाई गई महर्षि कश्यप जयंती,केसरवानी समाज की बुजुर्ग महिलाओं को किया गया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में वैश्य समाज के कुल गोत्राचार्य महर्षि कश्यप की जयंती धूमधाम से मनाई गई,कार्यक्रम में केसरवानी समाज के सैकडो लोगों ने ऋषि कश्यप की पूजा अर्चना कर हवन किया ।कार्यक्रम में केसरवानी समाज की बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान किया गया।

महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केसरवानी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम वक्ताओं ने समाज के उत्थान पर चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा संस्कार संगत एकता पहचान से ही समाज मजबूत होगा ,हम सब व्यापारी समाज के हैं ,व्यापारी का किसी से कुछ लेने देने का सवाल ही नही उठता ,व्यापारी देता है,लेता नही।

वक्ताओं ने कहा की जब हम लोग बाहर निकलते हैं तो देखते हैं कि सरकारी नौकरी में भी बड़ी संख्या में केसरवानी समाज के लोग है,समाज के ऐसे सक्षम लोग आगे आए और समाज के गरीब बच्चों को शिक्षित बनाने में सहयोग करे,जिससे की समाज के बच्चे अलग अलग प्रतिभा के साथ आगे बढ़े और केसरवानी समाज का नाम आगे करे।वक्ताओं ने कहा की समाज की ऐसी  विधवा महिलाये चिन्हित की जाएं,जिन्हे केसरवानी समाज के सहयोग से व्यवस्थित किया जा सके।

केसरवानी समाज के वक्ताओं ने एक सुर में समाज को एक सूत्र में पिरोने का आह्वान किया । केसरवानी समाज द्वारा बुजुर्ग महिलाओं को को पुष्प माला एवम अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर केसरवानी वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तीर्थ राज गुप्ता , कैलाश चंद केसरवानी जिला संरक्षक,गगा प्रसाद केसरवानी पूर्व चेयरमैन, प्रवेश केसरवानी जिलाध्यक्ष, प्रदीप केसरवानी,गौरव केसरवानी उर्फ मोनू,यशपाल केसरी,राजेन्द्र केसरवानी टिकरा वाले,कमलेश केसरवानी ,प्रकाश चन्द,सुभाष,राजकुमार,न्नदलाल,प्रेम चन्द मास्टर अशोक केसरवानी, ओम प्रकाश, बड़का,घनश्याम दास,पचमलाल,सुनीत कुमार शिवम, वेद प्रकाश , वीरेंद्र केशरी,ज्योति केसरवानी, अन्नु केसरवानी, अनीता, रीता, मीना ,आशा, सुनीता, पार्वती ,मनोरमा सहित महिला पदाधिकारियों ने गोष्ठी को सम्बोधित किया। महर्षि कश्यप जयंती समारोह में जिले के मनौरी, चरवा, मंझनपुर, सिराथू, पश्चिम सरीरा, अझुवा,भरवारी के केसरवानी समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor