भरवारी कस्बे में धूमधाम से विराजमान हुई माता नवदुर्गा,प्रथम दिन पूजी गई माता शैलपुत्री

कौशाम्बी,

भरवारी कस्बे में धूमधाम से विराजमान हुई माता नवदुर्गा,प्रथम दिन पूजी गई माता शैलपुत्री,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नवरात्रि की धूम है,सोमवार से शुरू हुई नवरात्रि के पर्व पर प्रथम दिन कलश स्थापना की गई और नवदुर्गा के स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा की गई।

भरवारी कस्बे में पानी टंकी मोहल्ले में राधा कृष्ण मंदिर परिसर में श्री दुर्गा महोत्सव समिति के सौजन्य से नवदुर्गा मूर्ति स्थापित की गई है, नवरात्रि के प्रथम दिन माता नवदुर्गा के स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा एवम भव्य आरती की गई।ढोल नगाड़ों,शंख, करताल,मजीरो की धुन पर माता रानी की पूजा एवम आरती की गई।यहा नौ दिनों तक माता रानी की पूजा की जायेगी।

श्री दुर्गा महोत्सव समिति के अध्यक्ष जगदीश शिवहरे ने बताया की पिछले 31 वर्षो से नगर के लोगो के सहयोग से माता रानी की मूर्ति की स्थापना की जाती रही है, कोविड संक्रमण के बाद दो वर्षो के बाद इस वर्ष पुनः माता रानी की मूर्ति की स्थापना की गई है।माता रानी के शैलपुत्री स्वरूप की आज पूजा की गई है।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor