कौशाम्बी,
भरवारी में आयोजित हुई जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता, जिले के 45 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग,
माध्यमिक विद्यालयीय जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता गुरुवार को नेशनल इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी में जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के निर्देशानुसार जनपदीय प्रतियोगिता संपन्न हुई । विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ज्ञान प्रकाश द्विवेदी ने फीता काट कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए जीत के लिए आशीर्वाद दिया, विद्यालय के प्रधानाचार्य कलीम अहमद ने मुख्य अतिथि के साथ मां सरस्वती देवी पर माल्यार्पण कर खिलाड़ियों के लिए विजय की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्राप्त किया ।
निर्णायक के रूप में क्रीड़ा प्रभारीअजय कुमार भारती, साथ ही कौशांबी एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश द्विवेदी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए जीत के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय मानसिंह इण्टर कालेज सिकंदरपुर बजहा के शारीरिक शिक्षक गिरजा शंकर पांडे व कोच शिवम पांडे, एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक व छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
अन्त में समस्त चयनित छात्र खिलाड़ी जनपदीय क्रीड़ा सचिव श्याम लाल के नेतृत्व में01अक्टूबर को मंडलीय प्रतियोगिता हेतु गांधी इंटर कॉलेज पटेल नगर झूसी प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगी ।समस्त चयनित खिलाड़ी छात्र अपनी एलिजिबिलिटी एवं समस्त आवश्यक पत्र के साथ कार्यालय में अभिलंब कल 30 सितंबर 2022 को मुख्यालय में अवश्य जमा कर दें।