कौशाम्बी,
कौशाम्बी नीर ’सत्संग हाल’ मंझनपुर मे तैलिक साहू राठौर समाज ने धूमधाम से मनाई राष्ट्रपिता बापू की जयंती,
यूपी के कौशाम्बी जिले में ’सत्संग हाल’ मंझनपुर मे तैलिक साहू राठौर समाज ने धूमधाम से राष्ट्रपिता बापू की जयंती मनाई,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में साहू एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद साहू एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष डा. नरेंद्र साहू एवं जिलाध्यक्ष रामप्रकाश साहू शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने महात्मा गाँधी जी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया एवम उनके व्यक्तित्व के बारे में कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा की समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना होगा, और निशुल्क बेटियों की शादी 30 नवम्बर 2022 के.पी. ग्राउंड निकट मेडिकल चौराहा में सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया।उन्होंने कहा की
दहेज़ प्रथा समाज के लिए महा_अभिशाप है,उन्होंने 101 शादी समाज के द्वारा कराने का निर्णय लिया।
विशिष्ट अतिथि डॉ.नरेन्द्र साहू जी ने समाज को नशामुक्त रहने की अपील किया,उन्होंने कहा समाज की दशा और दिशा केवल शिक्षा से ही दूर किया जा सकता है, साहू समाज से अपील किया कि आने वाले निकाय चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग ले।
जिले में संगठन को मज़बूती प्रदान करने के लिए श्री राजेंद्र प्रसाद साहू को जिला संरक्षक, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र साहू एवं नन्द कुमार साहू को बनाया गया। बैठक में शंकर लाल साहू, प्रभात नारायण साहू, कन्हैया साहू, रामबाबू साहू,अमृत लाल, सुरेश कुमार, मनोज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद साहू, शिवाकांत साहू, आशीष साहू, अभिषेक साहू, प्रतीक साहू, अशोक साहू, संजय साहू, विशाल साहू आदि लोग उपस्थित रहें.