हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बारावफात का पर्व, जुलूस में शान के साथ लहराया गया तिरंगा झंडा,लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे

कौशाम्बी,

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बारावफात का पर्व, जुलूस में शान के साथ लहराया गया तिरंगा झंडा,लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे,

यूपी के कौशाम्बी जिले में हर्सोल्लास के साथ ईद मिलादुन्नबी बारावफात का पर्व मनाया गया,इस दौरान जिले के सभी गांवो एवं कस्बों से अकीदतमंदों द्वारा जुलूस निकाल  गया,जिसमें एक से बढ़कर एक झांकी निकाली गई,जुलूस में तिरंगे के रंग में मनमोहक झाकियां निकाली गई,लोगों ने तिरंगा लहराकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अमन चैन की दुआ मांगी।

भरवारी कस्बे में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पानी टंकी मोहल्ले से बारावफात का जुलूस हर्षोल्लास के साथ निकाला गया,जुलूस में तिरंगा रंग पर झांकी निकाली गई थी जो बेहद आकर्षक रही।जुलूस के दौरान लोगों ने जुलूस में शामिल अकीदतमन्दो के लिए जगह-जगह जलपान की व्यवस्था कर रखी थी,जुलूस के अंत मे मौलानाओं ने नातिया कलाम पेश करके लोगों को नेक रास्ते पर चलने का पैगाम दिया और मुल्क की सलामती की दुवाएं मांगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor