मुकुट पूजा के साथ शुरू हुई भरवारी की ऐतिहासिक रामलीला,देर रात तक हुआ नारद मोह लीला का मंचन

कौशाम्बी,

मुकुट पूजा के साथ शुरू हुई भरवारी की ऐतिहासिक रामलीला,देर रात तक हुआ नारद मोह लीला का मंचन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी पुरानी बाजार की ऐतिहासिक रामलीला मंगलवार की देर रात मुकुट पूजन के साथ शुरू हो गई। मुकुट पूजा के अवसर पर पौराणिक हनुमान जी की गदा का श्रीराम लीला कमेटी पुरानी बाजार भरवारी के संरक्षक पूर्व चेयरमैन भरवारी गंगा प्रसाद‌ केसरवानी उर्फ काले ने किया। इस दौरान भरवारी कस्बा जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।

मुकुट पूजन के बाद देर रात्रि चित्रकूट धाम से आई रामलीला मंडली के कलाकारों ने नारद मोह की लीला का मंचन किया। मुकुट पूजन के दौरान राम लीला कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक गंगा प्रसाद केसरवानी उर्फ काले,पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल केशरवानी,भगवान दास कौशल, जीतू केसरवानी, अरूण केसरवानी उर्फ बच्चा प्रधान, गोपाल केसरवानी, मनु रस्तोगी, पंकज केसरवानी, सुधीर केसरवानी, ओमकार नाथ सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor