सांसद ने की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक, एक सप्ताह तक नहरों को और संचालित कराने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

सांसद ने की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक, एक सप्ताह तक नहरों को और संचालित कराने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई।सांसद ने गत दिशा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता, सिंचाई को निर्देशित किया कि आगामी एक सप्ताह (25 अक्टूबर 2022) तक नहरों को संचालित किया जाना सुनिश्चित किया जाय, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।

उन्होंने डी0पी0आर0ओ0, सभी ई0ओ0 एवं बी0डी0ओ0 को निर्देशित किया कि डेगूॅ एवं संचारी रोगों के दृष्टिगत जनपद के सभी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के प्रत्येक वार्डों में आगामी 03 दिन तक विशेष अभियान चलाकर फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन वार्डों में फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव नहीं किया जाता है तो उस वार्ड के निवासी उन्हें फोन कर अवश्य सूचित करें, जिससे आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।

उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान एल0डी0एम0 को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि बैंक किसान की अनुमति के बिना प्रीमियम की किश्त न काटें।सांसद ने पं0दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अन्तर्गत कराये गये कार्यों की विस्तृत समीक्षा के दौरान कहा कि इस योजना के अन्तर्गत कराये गये सभी कार्यों की समिति बनाकर मजिस्ट्रेटी जॉच करायी जाय।

इसके साथ ही उन्होंने जनपद में जर्जर विद्युत तारों को कार्ययोजना बनाकर बदलने के निर्देश दियें, जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाये। उन्होंने सौभाग्य योजना के तहत जनपद में अब तक विद्युतीकरण से शेष रह गये ग्रामों का विद्युतीकरण किये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता, विद्युत को शासन द्वारा निर्धारित समयावधि तक विद्युत की आपूर्ति एवं खराब ट्रान्सफार्मर को बदलने के निर्देश दियें।

सांसद ने ऑगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा के दौरान कहा कि आगनबाड़ी केन्द्रों पर हुए अवैध कब्जों को अभियान चलाकर हटवाया जाय। उन्होंने डी0पी0आर0ओ0 को आगामी 15 दिन में सभी ग्राम पंचायतों में इंटरनेट कनेक्शन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये, ताकि ग्राम सचिवालय सुचारू रूप से संचालित हों सकें एवं आमजन लाभान्वित हो सकें। उन्होंने सभी ई0ओ0 से कहा कि आगामी 03 माह में शासन से प्राप्त होने वाली धनराशि के सापेक्ष एक सप्ताह के अन्दर टेण्डर निकाल दिया जाय, जिससे आचार संहिता लगने के कारण विकास कार्य प्रभावित न हो सकें ।

सांसद द्वारा प्रयागराज एयरपोर्ट से उत्खनन स्थल, कौशाम्बी तक फोर लेन सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही की जा रहीं है, शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ हों जायेंगा । इसी प्रकार राम वनगमन मार्ग के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही की जा रहीं है, शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ हों जायेंगा । उन्होंने एल0डी0एम0 से कहा कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत बैंको में लम्बित ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद के कितनी ग्राम पंचायतों का खाता अभी तक नहीं खुला है, इसकी जॉच कराकर आख्या उन्हें उपलब्ध करायी जाय।

सांसद  ने मनरेगा की समीक्षा के दौरान कहा कि पात्र मनरेगा जॉब कार्ड धारकों का शत-प्रतिशत श्रम विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाय, जिससे श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ मनरेगा श्रमिकों को मिल सके । इसके साथ ही उन्होंने अन्य निर्माण श्रमिकों का भी अधिक से अधिक पंजीयन ब्लॉकवार कैम्प लगाकर कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ओ0डी0ओ0पी0 के तर्ज पर छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित एवं समुचित सहायता उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना क तहत बनायी गयी 05 वर्ष की गारण्टी वाली सड़कों की जॉच कराने के निर्देश दियें। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में धनराशि तत्काल हस्तान्तरित हो जाय, इसकी शिकायत न आने पायें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाये।

सांसद ने जनपद के सभी नगर निकायों में घर-घर कूड़ा कलेक्शन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सोशल ऑडिट भी कराया जाय कि घर-घर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है या नहीं। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को अक्षयपात्र से सम्पर्क कर विद्यालयों में मिड-डे-मील उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि ग्रामांे में हुए विकास कार्यों की जॉच कराने के पश्चात ही भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सुगम्य भारत अभियान की समीक्षा के दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को ब्लॉकवार कैम्प लगाकर कृत्रिम अंग वितरित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान स्वयं सहायता समूहों द्वारा सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव ठीक प्रकार से किया जा रहा है या नहीं, इसकी सोशल ऑडिट कराने के निर्देश डी0पी0आर0ओ0 को दियें।

बैठक में रेलवे के अधिकारी द्वारा बताया गया कि भरवारी, विदनपुर एवं कनवार में रैक बनाये जाने के लिए सर्वे का कार्य किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि जनपद में गत दिनों गंगा एवं यमुना नदी मंे बाढ़ के कारण फसलों की क्षति से प्रभावित कुल 176 पात्र किसान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है।

बैठक में बताया गया कि जनपद में कुल 2425 टी0बी0 के मरीज हैं, जिनमें से 1306 मरीजों को पूर्व में ही गोद लिया जा चुका है, शेष 1119 मरीजों को गोद लिया जाना है, जिस पर मा0 सांसद जी ने मा0 जनप्रतिनिधियों को 04-05 टी0बी0 के मरीजों को गोद लेेने का अनुरोध किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor