कौशाम्बी,
मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों को किया निःशुल्क बीज का वितरण,
यूपी के कौशाम्बी मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा उद्यान भवन परिसर में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत प्याज 60 हेक्टेयर क्षेत्रफल एवं गंेदा पुष्प 20 हेक्टेयर क्षेत्रफल के लिए चयनित किसानों को निःशुल्क बीज का वितरण किया ।
इसके साथ लाभार्थियों को परम्परागत खेती के स्थान पर केला, स्ट्राबेरी, अमरूद, नीबू, आलू, मिर्च, मसाला, सब्जी एवं फूल की खेती करने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे आय दोगुनी नहीं अपितु 03 गुनी से 04 गुनी तक हो सकतीं है। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी सुरेन्द्र राम भाष्कर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।