जिला जेल में समय पूर्व रिहाई विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन,बंदियों को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक

कौशाम्बी,

जिला जेल में समय पूर्व रिहाई विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन,बंदियों को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक,

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवम उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश तथा जनपद न्यायाधीश के निर्देशन एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला जेल मे समय पूर्व बंदियों की रिहाई विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव आभा पाल की अध्यक्षता में किया गया।

शिविर में सिद्धदोष बंदियों की समय पूर्व रिहाई के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया लागू करने के राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन के बारे में बताया गया।जिला जेल अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सिद्धदोष बंदियों की समय पूर्व रिहाई के संबंध में सूची तैयार कराई जाए तथा समय पूर्व रिहाई हेतु कोई भी पत्र बंदी शेष न बचे।

यह भी बताया गया की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रशीदुल उर्फ छोटा बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य में पारित दिशा निर्देशों के क्रियान्वन हेतु सिद्धदोष बंदियों की समय पूर्व रिहाई हेतु मानक संचालन प्रक्रिया के प्रावधानों के संबंध में बंदियों के मध्य जागरूकता नही है तथा बंदियों को उक्त प्रावधानों और अपनी पात्रता के विषय में ज्ञान नही है।इस संबंध में क्रमबद्ध तरीके से अभियान चलाकर जिला कारागार में समय पूर्व बंदियों की रिहाई के प्रावधानों के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जिला कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया गया।इस दौरान कार्यक्रम की सचिव,जेल अधीक्षक राकेश सिंह सहित तमाम बंदी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor