कौशाम्बी जिला पंचायत की बैठक में जिले के 16 प्रमुख चौराहों का नामकरण महापुरूषों के नाम पर किये जाने का प्रस्ताव पारित

कौशाम्बी,

जिला पंचायत की बैठक में जिले के 16 प्रमुख चौराहों का नामकरण महापुरूषों के नाम पर किये जाने का प्रस्ताव पारित,

यूपी के कौशाम्बी जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्षा कल्पना सोनकर की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक रत्नावली सभागार में आहूत की गई। बैठक में  सांसद विनोद सोनकर, ब्लॉक प्रमुख एवं सदस्य, जिला पंचायत ने प्रतिभाग किया ।

बैठक में सदस्यों द्वारा गत बैठक की कार्यवाही को अनुमोदित किया गया तथा सासंद द्वारा जनपद के 16 प्रमुख चौराहों यथा-मंझनपुर चौराहा, ओसा चौराहा, करारी चौराहा, बेनीराम कटरा चौराहा, करन चौराहा, भरवारी बाईपास चौराहा, पुरामुफ्ती चौराहा, चरवा चौराहा, तिल्हापुर चौराहा, उदहिन चौराहा, नारा चौराहा, अजुहा चौराहा, देवीगंज चौराहा, पश्चिम शरीरा चौराहा, बैरागीपुर चौराहा एवं सैनी चौराहा का नामकरण महापुरूषों के नाम पर किये जाने के प्रस्तुत प्रस्ताव का सदन द्वारा अनुमोदन किया गया।

बैठक में सदन द्वारा एशियाई यूथ चैम्पियनशिप में 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीतकर देश, प्रदेश एवं जनपद को गौरवान्वित करने एवं ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए जनपद कौशाम्बी की बेटी सुनीता का अभिनन्दन किया गया। इसके साथ ही  सांसद द्वारा सुनीता के घर तक सड़क का निर्माण, जनपद के किसी चौराहे का नाम सुनीता के नाम पर रखने एवं नियमानुसार आर्थिक सहायता दिये जाने के प्रस्तुत प्रस्ताव का सदन द्वारा अनुमोदन किया गया।

बैठक में सदन द्वारा जिला पंचायत के स्वायत्तता के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्थानों पर सम्पत्तियों के सृजन एवं अनुरक्षण के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी तथा ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत निराश्रित गोवंशों व दुर्घटनाग्रस्त बड़े पशुओं के परिवहन के लिए कैटिल कैचर व्हीकल के क्रय एवं संचालन की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा ऐतिहासिक स्थल पभोषा के सौन्दर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग को प्रस्ताव प्रेषित किये जाने का निर्णय लिया गया।

इसी प्रकार मनरेगा कन्वर्जन्स के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 21 ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, ससुर खदेरी नदी का पुनरूद्धार, उद्यान विभाग के 02 हाईटेक नर्सरियों का निर्माण एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor