सासंद ने 600 किसानों को तिलहन व दलहन बीज मिनी किट का किया निःशुल्क वितरण

कौशाम्बी,

सासंद ने 600 किसानों को तिलहन व दलहन बीज मिनी किट का किया निःशुल्क वितरण,

यूपी के कौशाम्बी सांसद  विनोद सोनकर ने सम्राट उदयन सभागार में कृषि विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय तिलहन व दलहन मिनी किट वितरण एवं कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में  सासंद ने 600 किसानों को तिलहन व दलहन बीज (सरसों व मसूर) मिनी किट का निःशुल्क वितरण किया गया।

सांसद  ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग देश व प्रदेश के अन्नदाता हैं, आप लोग 135 करोड़ भारतवासियों का पेट भरने का कार्य करते हैं तथा आप लोगों ने देश को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपना पसीना बहाया है। उन्होंने कहा कि देश को अभी भी दूसरे देशों से तिलहन व दलहन का आयात करना पड़ता है, सरकार द्वारा दलहन व तिलहन में भी देश को आत्मनिर्भर बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप आज आप लोगों को दलहन व तिलहन बीज का वितरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देशा में गेहॅू व चावल का इतना भण्डार है, जिससे विश्व के कई देशों के लोगों का 10 वर्षों तक पेट भर सकता हैं। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक दलहन एवं तिलहन की खेती करने एवं अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का आवाह्न किया।

सासंद ने किसानों से कहा कि आगामी दिनों धान खरीद केन्द्रों पर कोई समस्या आती है तो उन्हें तत्काल सूचित करें। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि सभी पात्र किसान भाईयांे को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हों, इसके लिए किसानों को जागरूक किया जाय, कोई भी पात्र किसान छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि देश की परम्परा ऋषि एवं कृषि की रहीं हैं, वर्तमान केन्द्र व प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व मंे इन परम्पराओं को मजबूत करने का कार्य कर रही हैं, ऋषि परम्परा मजबूत होने से देश विश्वगुरू एवं कृषि परम्परा मजबूत होने से देश खाद्यान्न के रूप में आत्मनिर्भर बनेंगा।

उन्होंने कहा कि ऋषि परम्परा के दृष्टिगत अयोध्या में राम मन्दिर व कॉशी कॉरीडोर का निर्माण कार्य आदि किया जा रहा है व कृषि परम्परा के दृष्टिगत किसानों को समय पर खाद व बीज उपलब्ध कराने, पी0एम0 किसान सम्मान निधि व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि से लाभान्वित करने तथा एम0एस0पी0 पर फसल की खरीद आदि किया जा रहा है।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मृदा स्वास्थ्य परीक्षण योजना संचालित किया है, जिसके अन्तर्गत किसानों के खेत का मृदा परीक्षण कर, उसके अनुरूप खाद देकर मिट्टी को उपजाऊ बनाया जा रहा है। देश में अभी तक लगभग 22 हजार किसानों के खेत का मृदा परीक्षण किया जा चुका हैं। उन्हांेने किसानों से कहा कि जिन लोगों ने अपने खेत का मृदा परीक्षण नहीं कराया है वे शीघ्र करा लें।

उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री  द्वारा एक देश एक खाद शुरू किया गया है, खाद का नाम “भारत” रखा गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास, आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क इलाज, सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क विद्युत कनेक्शन एवं उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री  एंव  मुख्यमंत्री  के नेतृत्व में देशवासियों के जीवन में खुशहाली आई हैं। प्रदेश में गुण्डाराज खत्म किया गया है तथा अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी मनोज गौतम, इलाहाबाद को-आपरेटिव बैंक के चेयरमैन  भूपेन्द्र पटेल एवं रमेश पाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor