कौशाम्बी,
अंतरप्रांतीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता चंडीगढ़ में कौशाम्बी के छात्र ने जीता सिल्वर पदक,परिजनो में खुशी की लहर,
चंडीगढ़ में 17 अक्टूबर को अंतर राजकीय खेल के फाइनल मैच में बास्केटबॉल में कौशांबी के छात्र ने सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है ।केहिलादी अंशुमान के सिल्वर मेडल जीतने की सूचना पर परिजनों एवम खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कौशांबी के कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता शुभेन्द्र कुमार द्विवेदी मूल रूप से जनपद के नेवादा विकासखंड अंतर्गत सुरसेनी गांव के रहने वाले हैं, अधिवक्ता शुभेन्द्र कुमार द्विवेदी के पुत्र अंशुमान द्विवेदी ने केंद्रीय विद्यालय वाराणसी रीजन की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए आईआईआईटी झलवा प्रयागराज की टीम ने चंडीगढ़ में 17 अक्टूबर से चल रहे अंतर राजकीय खेल में फाइनल मैच में बास्केट बॉल में सिल्वर पदक प्राप्त किया है। अंशुमान द्विवेदी के सिल्वर पदक प्राप्त करने की जानकारी जैसे ही गांव और परिवार के लोगों को हुई लोग खुशी से झूम उठे हैं और सिल्वर पदक लाने वाले छात्र को बधाई दी।