डीएम ने गौशालाओं के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की बैठक,गोशालाओं में पर्याप्त भूसा चारा की हर समय उपलब्धता सुनिश्चित रखने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने गौशालाओं के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की बैठक,गोशालाओं में पर्याप्त भूसा चारा की हर समय उपलब्धता सुनिश्चित रखने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में गौशालाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में डीएम ने निर्माणाधीन गौशालाओं के निर्माण की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित ई0ओ0 एवं बी0डी0ओ0 को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य मंे आ रही समस्याओं का निस्तारण करते हुए तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण किये जाए, अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेंगी।

इसके साथ ही उन्होंने नवनिर्मित गौशालाओं में गोवंशों को संरक्षित करने के निर्देश दियें। उन्होंने आवारा घूम रहें गोवंशों को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि गौशालाओं में क्षमता के अनुरूप गोवंशों को संरक्षित किया जाना सुनिश्चित किया जाय।

डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि गोशालाओं में पर्याप्त भूसा चारा की हर समय उपलब्धता सुनिश्चित रखा जाय, किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाय। उन्होंने सभी ई0ओ0 एवं बी0डी0ओं0 से कहा कि गौशालाओं के लिए चिन्हित चारागाह का सीमान्कन कराकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी बी0डी0ओ0 को आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर शीघ्र ही कैटल कैचर क्रय करने के भी निर्देश दियें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor