कंप्यूटर साक्षरता आज के युग में जीवन जीने के लिए आवश्यक वस्तु – प्रमोद गुप्ता

कौशाम्बी,

कंप्यूटर साक्षरता आज के युग में जीवन जीने के लिए आवश्यक वस्तु – प्रमोद गुप्ता,

मौजूदा समय में प्रत्येक युवा के लिए कंप्यूटर साक्षरता एक आवश्यकता बन गई है ऐसे में आग श्री फाउंडेशन द्वारा गांव गांव में युवाओं को बच्चों को जिस तरीके से कंप्यूटर साक्षर किया जा रहा वह प्रशंसा योग्य है। यह बातें मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद एबीएसए सरसवा प्रमोद गुप्ता ने ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही इस मौके पर पहुंचे कंप्यूटर शिक्षकों को किट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में चर्चा करते हुए एबीएसए प्रमोद गुप्ता ने कहा कि मौजूदा समय में प्रचलित शिक्षा के साथ कंप्यूटर का ज्ञान होना प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक हो गया है। क्योंकि आज इस तरह से कंप्यूटर हम सभी के जीवन में सम्मिलित हो गया है। वैसे में बिना कंप्यूटर जीवन का सोच रखना भी मुश्किल साबित हो रहा है। इस मौके पर उन्होंने 2 दर्जन से अधिक संख्या में पहुंचे कंप्यूटर साक्षरता में लगे स्वयंसेवकों को किट वितरित किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से पवन कुमार मिश्रा, महेन्द्र प्रताप सिंह, आशुतोष शुक्ला, प्रीति देवी, मनोज, कनिष्क, विजमा कुमारी, उषा देवी, शर्मिला देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor