कौशाम्बी,
नोटों पर बाबाा साहब की प्रतिमा की मांग,संत शिरोमणि रविदास पीठ के ओर से डीएम को दिया जाएगा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन,
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के भारतीय नोटो पर भगवान गणेश-लक्ष्मी की फोटो लगाने की मांग के बाद अब नोटों पर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की फोटो की मांग उठने लगी है। संत शिरोमणि रविदास पीठ के पदाधिकारियों ने यह मांग उठाई है। शुकवार को पीठ की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा।
संत शिरोमणि रविदास पीठ की गुरुवार को मंझनपुर में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री सतीश गोयल ने कहा कि बाबा साहब भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलनों को प्रेरित किया। इतना ही नहीं, दलितों को समाज में उचित स्थान भी दिलाया। श्रमिकों, किसानों व महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया। ऐसे महापुरुष को भारतीय नोटों पर भी जगह मिलनी चाहिए।
बताया कि ज्ञापन दिए जाने के बाद इस मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात भी की जाएगी। इस मौके पर अमरेन्द्र कुमार, बृजेश विद्यार्थी, कामता प्रसाद, केशकर, राजू गौतम, शनि गौतम, अरविंद गौतम आदि मौजूद रहे।