कौशाम्बी,
खाटूश्याम बाबा की जयन्ति पर निकली झांकी,चढ़ा भोग,भंडारे का आयोजन सैकडों ने गृहण किया प्रसाद,
खाटू श्याम बाबा की जयंती पर नगरपालिका मंझनपुर के ज्योतिबा फूले नगर हाजीपुर पतौना चौराहे में भब्य झांकी का आयोजन किया गया, भोग चढ़ाया गया। श्याम जन्मोत्सव पर इस बार बाबा श्याम मंदिर द्वार पर लड्डू गोपाल और मुरलीधर कन्हैया की झांकी सजाई गई।
इस मौके पर भव्य भंडारे का आयोजन किया जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंच कर प्रसाद गृहण किया। आयोजक मण्डल में प्रमुख रूप से कमलेश मौर्या, मनीष तिवारी, ज्ञानेद्र साहू रहे।








