भरवारी कस्बे के दशहरा मेले मे दूसरे दिन मीना बाजार मे रही महिलाओं की भारी भीड़,दंगल में पहलवानों ने आजमाए दांव

कौशाम्बी,

भरवारी कस्बे के दशहरा मेले मे दूसरे दिन मीना बाजार मे रही महिलाओं की भारी भीड़,दंगल में पहलवानों ने आजमाए दांव

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के नया बाजार के ऐतिहासिक दशहरा मेला में दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर में मीना बाजार मेला का आयोजन किया गया। मीना बाजार में महिलाओं ने घरेलू उपयोगी सामानों की जमकर खरीदारी की। इस ऐतिहासिक मीना बाजार मेले में पुरुषों को प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहता है। मीना बाजार में महिलाओं सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती रही।

वही दूसरी ओर दूर दराज से दशहरा मेंला देखने आये पुरुषों के लिए सिघिंया स्कूल के पीछे दंगल का आयोजन किया गया । जिसमें जनपद के अलावा विभिन्न जनपदों व प्रांतों से आये पहलवानों ने दंगल में प्रतिभाग किया।वही दंगल में महिला पहलवान आकर्षण का केंद्र रही।दो दर्जन से अधिक कुश्तियों के बाद दंगल मे जनपद कौशाम्बी टेवा के आकाश तिवारी पहलवान को चैंपियन व विजेता बने। जिन्हे कमेटी द्वारा पुरस्कार दिया गया।

कुश्ती के शौकीन भी अपनी ओर से इनाम घोषित कर पहलवानों का हौसला बढ़ाने मे पीछे नहीं रहे।लड़कियों की एक जोड़ी दिल्ली की वैशाली और गडवा का नन्हे पहलवान की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही।जिसमे वैशाली पहलवान विजयी रही ।महिला कुश्ती वैशाली पहलवान दिल्ली और विशाल पहलवान इलाहाबाद की कुश्ती रोमांटिक रही ।वैशाली विजयी रही ।दंगल मे संतोष कुमार नागा व शीतल प्रसाद जी रेफरी रहे।

दंगल मैदान में प्रमुख रूप से कैलाश चंद केसरवानी पूर्व चेयरमैन, राम प्रकाश मिश्रा एडवोकेट, मनोहर लाल, गुलाम हुसैन, शैलेंद्र कुमार, विपिन कुमार, भूपेंद्र कुमार, संजीव कुमार, सियाराम, प्रेम नारायण केसरवानी, रामजी केसरवानी, संतोष केसरवानी, हिमांशु,नितुल चौधरी आदि गणमान्य पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor