कौशाम्बी,
ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अलवारा बना चैंपियन,ट्राफी और पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के सरसवां ब्लाक में आयोजित दो दिवसीय रैली का समापन हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य अनिल कुमार ने विजेता टीमों को शील्ड व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। लेखाधिकारी कौशाम्बी के प्रतिनिधि के रूप में थानेश्वर सिंह उपस्थित रहे। बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता में अलवारा न्याय पंचायत के बच्चों ने परचम लहराया। वही उपविजेता का खिताब शाहपुर के बच्चों की झोली में गया तथा तृतीय स्थान डेढ़ावल संकुल का रहा|
100 मीटर प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में प्रथम राजकली कंपोजिट विद्यालय हिनौता एवं बालक वर्ग में प्रथम नीरज कंपोजिट स्कूल हिनौता रहा|योग कंपटीशन में कंपोजिट स्कूल खरौना के बच्चों ने बाजी मारी। मुख्य अतिथि अनिल कुमार उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट कौशांबी ने कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षकों व विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वो खेलों को जीवित रखने में सजग रहकर कार्य करें। ऐसे आयोजनों से प्रतिभा का निखार होता है और आपसी सहयोग की भावना प्रगाढ़ होती है।
बीईओ सरसवां प्रमोद गुप्ता ने प्रतियोगिता में आये हुए सभी अतिथियों , शिक्षको व विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया। मंच का संचालन डॉ0अभिषेक सिंह ने किया और मीडिया कवरेज एवं अनुशाशन की जिम्मेदारी अंकित श्रीवास्तव ने निभाई किया इस कार्यक्रम में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विनय कुमार सिंह एवं आलोक सोनी मुख्य निर्णायक के साथ साथ पवन गर्ग हिमांशू गुप्ता प्रभात पॉजिटिव सौरभ पाण्डेय इंद्रभान सिंह देवेंद्र सिंह नितिन यादव समावेशी अमर सिंह अमित सिंह राजेंद्र प्रसाद संतोष कुमार पंकज कुमार सुषमा चौरसिया पप्पू पाण्डे आंशी सिंह वर्षा सिंह अंजू शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहें।