कौशाम्बी
यूपी की भाजपा की योगी आदित्यनाथ की सरकार को साढ़े चार साल पूरे हो गए ।कलेक्ट्रेट में सम्राट उदयन सभागार में यूपी सरकार के साढ़े चार साल पूरे दिन पर यूपी के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री एवम कौशाम्बी जिले के प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने प्रेस वार्ता कर सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियां गिनाई।
प्रभारी मंत्री ने कौशाम्बी जनपद में प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओ एवम मुख्यमंत्री द्वारा लोगो के लिए चलाई गई योजनाओ के बारे में बताया।प्रभारी मंत्री ने कौशाम्बी जिले में सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और विकास कार्यो की चर्चा की।प्रभारी मंत्री ने कौशाम्बी जनपद में अरबो रुपयों की परियोजनाओ के बारे में बताया।प्रभारी मंत्री ने सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाते हुए उत्तर प्रदेश के विकास की चर्चा की।
इस दौरान मंझनपुर विधायक लाल बहादुर,सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल,भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी,डीएम सुजीत कुमार, एसपी राधेश्याम विश्वकर्मा मौजूद रहे।