प्रमुख सचिव नगर विकास ने की विभागीय समीक्षा बैठक,निकायों को अपनी आय बढ़ाने के दिए निर्देश 

लखनऊ,

प्रमुख सचिव नगर विकास ने की विभागीय समीक्षा बैठक,निकायों को अपनी आय बढ़ाने के दिए निर्देश ,

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)

यूपी के प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने गोमतीनगर विस्तार स्थित नगरीय निकाय निदेशालय में प्रदेश के सभी नगर निगमों की जलकल एवं कर करेत्तर की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी नगर निगम अपने यहां जी0एस0आई0 सर्वे आधारित सम्पत्तियों की सूचना सही-सही संग्रहीत कर लें। इनमें विभिन्न क्षेत्रों जैसे अस्पताल स्कूल आदि की सम्पत्ति को भी चिन्हित कर लें।

उन्होंने कहा कि नगरों में सीवेज और वाटर कनेक्शनधारकों की संख्या बढ़ायी जाय। निकाय अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रयास करें, इसके लिए करदाताओं की संख्या सही-सही चिन्हित किया जाय। साथ ही राजस्व संग्रह में भी वृद्धि के लिए प्रयास किया जाए।

प्रमुख सचिव ने कहा कि प्रदेश में डेंगू का प्रकोप फैल रहा है इसकी रोकथाम हेतु समुचित व्यवस्था की जाय। इसके लिए कहीं भी जल जमाव न होने दिया जाय, नियमित फागिंग व एण्टीलार्वा का छिड़काव किया जाय।
बैठक में सचिव नगर विकास रंजन कुमार, विशेष सचिव अनिल कुमार, अपर निदेशक असलम अंसारी, उपनिदेशक सुनील यादव सहित प्रदेश के समस्त नगर निगमों के जलकल एवं राजस्व से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor