इफको ने सहकारी प्रशिक्षण का किया आयोजन,बदलते हुए परिवेश में क्रांतिकारी उत्पाद पर दिया गया बढ़ावा

कौशाम्बी,

इफको ने सहकारी प्रशिक्षण का किया आयोजन,बदलते हुए परिवेश में क्रांतिकारी उत्पाद पर दिया गया बढ़ावा,

यूपी के कौशाम्बी जिले मे इफको द्वारा सहकारी प्रशिक्षण का आयोजन विकास भवन मे किया गया, जिसमे जनपद के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता,जिला कृषि अधिकारी,कृषि विज्ञान केंद्र कौशाम्बी से डॉक्टर मनोज एवं इफको लखनऊ से मुख्य प्रबंधक कृषि सेवाएं डॉक्टर जी पी तिवारी उपस्तिथ रहे।


जिला कृषि अधिकारी ने बदले हुए परिवेश क्रांतिकारी उत्पाद को अपनाने पर बल दिया।सहायक आयुक्त सहकारिता ने समितियों को समिति का कारोबार बढ़ाने पर बल दिया।जिससे कारोबार बढ़े और अपने पैरो पर रहकर किसानो की सेवा करे। उर्वर क अनुदान का बहुत बड़ा बोझ केंद्र सरकार पर 2.५ लाख करोड़ को कम करने हेतु नैनो यूरिया अपनाने पर बल दियाडॉक्टर मनोज ने कृषि की तमाम उन्नत तकनीकियों ,उत्तम प्रजातियों को अपनाने पर बल दिया। ताकि कृषि उत्पाद्न् बढ़ सके.

डॉक्टर जी पी तिवारी ने सभी प्रभारियों को कारोबार बढ़ाने,नैनो यूरिया की बिक्री,जैव उर्वरक् की बिक्री को अधिक और तीव्र करने पर जोर दिया। प्रोत्साह्न स्वरूप सभी उत्पादों के प्रति पैक:और प्रति मेट्रिक टन समझाया गया।कौशम्बी क्षेत्र प्रबंधक द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्वागत तथा आभार व्यक्त किया गया ।sfa द्वारा भी आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor