कौशाम्बी,
डीएम ने रोजगार मेले का द्वीप पज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ,713 बेरोजगार युवकों को दिया गया रोजगार,
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने उ0प्र0 कौशल विकास मिशन (संकल्प योजनान्तर्गत), राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कौशाम्बी एवं सेवायोजन के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर के परिसर में आयोजित वृहद रोजगार मेले का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।रोजगार मेले में लगभग 3000 अभ्यर्थियों एवं 25 नियोक्ताओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया, मेले में 713 अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, के0के0 राम नोडल प्रधानाचार्य, एम0एम0 शुक्ला प्रधानाचार्य, गौतम घोष सेवायोजन अधिकारी, अभिषेक प्रताप सिंह एमआईएस प्रबन्धक, दीपा श्रीवास्तव मण्डल अध्यक्ष कड़ा भारतीय जनता पार्टी, विनोद सिंह वरिष्ठ सहायक, सुरूचि सिंह, सनी कुमार पाण्डेय, अविनाश श्रीवास्तव एवं राजकीय आई0टी0आई0 के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहेें।