अबला से सबला हुई, देखो नारी आज,नारी के सहयोग से, उन्नत बने समाज:शैलेश अग्रहरि

कौशाम्बी,

अबला से सबला हुई, देखो नारी आज,नारी के सहयोग से, उन्नत बने समाज:शैलेश अग्रहरि,

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कौशाम्बी द्वारा मंझनपुर कस्बे में रत्नेश विश्वकर्मा ( जिला सह संयोजक ABVP) जी के नेतृत्व में नारी शक्ति दिवस रानी लक्ष्मी बाई की जयंती प्राथमिक विद्यालय मंझनपुर में मनाई गई, जिसमें रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और बच्चों को पुस्तक वितरित की गई। जिसमें विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक शैलेश अग्रहरी ने कहा कि
भारत में नारी को देवी कहा जाता है और संस्कृत में एक श्लोक है,” यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता” भारत देश एक महान देश है इस लिए हमे अपनी बेटियो को खूब पढ़ाना चाहिए क्युकी आज भारत की बेटियां उच्च शिखर तक पहुंच रही है । आज भारत की राष्ट्रपति एक महिला है बेटियां हमारे देश की गौरव है ।

जिसमे रत्नेश विश्वकर्मा जी ने कहा बेटियां देश की गौरव है, उनको पढ़ाना चाहिए क्युकी बेटियां अगर पड़ेगी तो भारत का गौरव पूरे विश्व पटल पर गुजेगा ।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor