आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीक से वाकिफ हुए एमबीए के छात्र

उत्तर प्रदेश,

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीक से वाकिफ हुए एमबीए के छात्र,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी)

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से मैनेजमेंट फार्मेसी और बायो टेक्नोलॉजी छात्रों के लिए उनके क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नई तकनीक में उपयोग विषय पर अलग-अलग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में आयोजित इन कार्यशालाओं के क्रम में सोमवार को एमबीए के छात्रों के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। इन 5 दिनों में छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से व्यापार एवं ग्राहक विश्लेषण बाजार की भविष्यवाणी ऑटोमेशन आज के बारे में जानेंगे।

पहले दिन सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के निदेशक प्रोफेसर एमके दत्ता ने मैनेजमेंट क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नए एप्लीकेशन के बारे में बताया। साथ ही उन एप्लीकेशन कांसेप्ट को भी समझाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। नई तकनीक कहीं न कहीं हमारे जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर रही है। बताया कि कार्यशाला के दौरान विभिन्न प्रकार के प्रैक्टिकल सत्र का भी आयोजन होगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor