कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष शिवमोहन मौर्य ने किसानों को मुफ्त दलहन बीज का किया वितरण

कौशाम्बी,

कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष शिवमोहन मौर्य ने किसानों को मुफ्त दलहन बीज का किया वितरण,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज कृषि इकाई में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत दलहन की उपज को बढ़ावा देने के लिए कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष शिव मोहन मौर्या ने किया ,कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित लोगों ने डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष शिव मोहन मौर्या को माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया, इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दलहन की फसल लाभदायक है और दलहन की फसल की खेती कर किसान मालामाल हो सकते हैं।

उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों को योजना के लाभ के बारे में प्रोत्साहित किया , दलहन की उपज के लाभ के बारे में इलाके के उपस्थित किसानों को बिस्तार से बताया  और किसानों को मुफ्त चना का बीज उपलब्ध कराया ।

इस मौके पर कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष शिव मोहन मौर्य,दीप चन्द्र दिवाकर जिला महा मंत्री भाजपा,हरिओम गौतम तकनीकी सहायक मंझनपुर, शिव शंकर यादव प्रभारी कृषि रक्षा इकाई, मनमोहन मिश्रा, नीलेश सिंह,छविन्द्र सिंह कृषि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor