भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी द्वारा राजभाषा हिंदी सप्ताह समारोह के अंतर्गत काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

कौशाम्बी

भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी द्वारा राजभाषा हिंदी सप्ताह समारोह के अंतर्गत काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन,

भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी द्वारा राजभाषा हिंदी सप्ताह समारोह के अंतर्गत काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रूबी चौधरी द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम के संयोजक महाविद्यालय के हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. सी. पी. श्रीवास्तव ने राजभाषा के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रभाषा को राष्ट्र की पहचान बताया। प्रतियोगिता की शुरुआत माता सरस्वती के वंदना से हुई।काव्य पाठ के प्रतिभागियों ने अपनी कविताओं द्वारा राजभाषा हिंदी के लिए अपने प्रेमपूर्ण उद्गार प्रकट किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. श्वेता यादव, डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. सतीश तिवारी, डॉ. उमा जायसवाल, डॉ. योगेश मिश्रा, डॉ . सुमन शुक्ला , डॉ.नीति मिश्रा, डॉ. लक्ष्मीकांत मिश्र, डॉ. अनुज तिवारी, डॉ. राहुल राय, डॉ. धर्मेंद्र कुमार अग्रहरि,डॉ. महेंद्र उपाध्याय, और डॉ. दीपक कुमार उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के पश्चात् महाविद्यालय के प्रबंधक श्री संदीप सक्सेना ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। संयोजक डॉ. सी. पी. श्रीवास्तव ने प्रबंधक महोदय, प्राचार्या महोदया ,समस्त शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के प्रति सहयोग और सहभागिता के लिए आभार प्रकट किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor