कौशाम्बी,
वित्तीय समावेशन से शसक्तीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के उखैयाखास गांव में वित्तीय समावेशन से शसक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केनरा बैंक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा से जोड़ने पर बल दिया गया। इससे ग्रामीणों को होने वाले फायदे व सरकार की तमाम लाभकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं ने सरस्वती वंदना से किया, इसके बाद केनरा बैंक के संस्थापक अम्मेवल सुव्वा राव पाई के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेंगलुरु के महाप्रबंधक ए मुरली कृष्णा ने कहा कि किसी देश के सर्वांगीण विकास के लिए उस देश की वित्तीय व्यवस्था का मजबूत होना आवश्यक है कहा कि वित्तीय व्यवस्था तभी मजबूत होगी,जब देश का एक-एक नागरिक फाइनेंशियल सिस्टम से जुड़ेगा।
कौशाम्बी सीडीओ रवि किशोर त्रिवेदी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की हर योजना का लाभ पात्रों तक पहुंचाना है। प्रधानमंत्री आवास, उन्होंने कहा सरकार विधवा, दिव्यांग, वृद्धा पेंशन छात्रवृत्ति आदि योजनाओं का पैसा सीधा खाते में भेजती है। यह पैसा तभी पात्रों तक पहुंचेगा,जब उसका बैंक में खाता होगा।