पूर्व सैनिक कल्याण समिति की बैठक संपन्न,पूर्व सैनिकों के परिवारों की समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

कौशाम्बी,

पूर्व सैनिक कल्याण समिति की बैठक संपन्न,पूर्व सैनिकों के परिवारों की समस्याओं को लेकर हुई चर्चा,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में पूर्व सैनिक कल्याण समिति की जिला इकाई की एक बैठक संपन्न हुई,बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पूर्व सैनिक कल्याण अधिकारी मौजूद रहे,बैठक में पूर्व सैनिकों के परिवारों के लोगो को होने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।

भरवारी कस्बे के पूर्व सैनिक आफताब अहमद सिद्दीकी के आवास पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति की जिला इकाई की एक बैठक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता पूर्व सैनिक दशरथ लाल करवरिया ने की एवम संचालन समिति के संस्थापक शारदा प्रसाद वर्मा ने की।बैठक में जनपद के सभी तहसीलों से सैकड़ो पूर्व सैनिक शामिल हुए।

पूर्व सैनिक कल्याण समिति की बैठक में आए हुए पूर्व सैनिकों के परिवारों को होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की गई,जिसे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने एवम उनके निस्तारण कराए जाने के लिए कहा।

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन नजमुल हुदा ने कहा कि यह संस्था एक कड़ी है जो पूर्व सैनिकों एवम उनके परिवारों को होने वाली समस्याओं को जिला अधिकारी के सामने रखती है। प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को जिला अधिकारी के साथ पूर्व सैनिकों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जाती है जिसमे पूर्व सैनिकों एवम उनके परिवारों की समस्याओं को रखा जाता है जिनका निस्तारण जिला अधिकारी के माध्यम से कराने का प्रयास किया जाता है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor