कौशाम्बी
भवन्स मेहता महाविद्यालय में मिशन-शक्ति के अंतर्गत बैंकिंग पर व्याख्यान का हुआ आयोजन,
भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में मिशन-शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत बैंकिंग योजनाओं विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर रूबी चौधरी ने किया और इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामना को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि समस्त नारी शक्ति की प्रगति ही को इस मिशन का ध्येय है।

अतिथि वक्ता लल्लन बैठा (मैनेजर एस बी आई भरवारी) ने अपने व्याख्यान में सुकन्या समृद्धि योजना ,एजूकेशन लोन की चर्चा के साथ-साथ इसमें रोजगार की संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम की समन्वयक एवं भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी के रसायन विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. नीति मिश्रा ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ.श्रद्धा तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान विभाग भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी ने कार्यक्रम के अंत में वेविनार में भाग लेने वाले वक्ताओं और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।









