अधिवक्ता परिषद की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न,कार्यकारी अध्यक्ष एवम महामंत्री की व्यवस्था की गई खत्म

वाराणसी

अधिवक्ता परिषद की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न,कार्यकारी अध्यक्ष एवम महामंत्री की व्यवस्था की गई खत्म,

अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक वाराणसी में सम्पन्न हुई।25 व 26 सितंबर को काशी में चले चिंतन बैठक में प्रदेश की विभिन्न जनपदों के 100 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में सहभाग किया,संघठन की गतिविधियों के साथ साथ आम अधिवक्ताओं के हितों की चर्चा हुई।प्रदेशभर में कर अधिवक्ताओं की सक्रिय सहभागिता बने इस पर भी मंथन हुआ साथ ही युवा व महिला अधिवक्ताओं को संगठन से जोड़ने पर बल दिया गया।


समापन सत्र में क्षेत्र कार्यवाह डा. वीरेन्द्र जायसवाल  और अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय सलाहकार बाबूजी लाल बहादुर सिंह का पाथेय प्रदेश के अधिवक्ताओं को प्राप्त हुआ।प्रदेश अध्यक्ष रमेश चन्द्र सक्सेना ने प्रदेश भर से आये हुए प्रतिनिधियो के समक्ष इटावा, औरैया, झांसी, हमीरपुर, महोबा, उरई में नये जिला अध्यक्ष और महामंत्री की घोषणा की।इसके साथ ही प्रदेश में कार्यकारी अध्यक्ष और कार्यकारी महामंत्री की व्यवस्था को सर्वसम्मति से समाप्त कर दिया गया।वाराणसी इकाई द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के लिए की गई उत्तम व्यवस्था की प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।प्रदेश महामंत्री शीतला प्रसाद गौड़ ने कार्यक्रम में आये हुये सभी प्रतिनिधियो के साथ साथ सुन्दर व सफल आयोजन के लिये काशी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं का आभार व धन्यवाद दिया।कानपुर प्रांत से प्रदेश मंत्री श्री जितेंद्र सिंह तोमर व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संतोष सिंह सहित कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य श्री घनश्याम बाजपेई, रमाकांत द्विवेदी,उदय सोनी सहित देवेश दुबे,हिमांशु द्विवेदी आदि कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सहभाग किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor