कौशाम्बी,
भवंस मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी में आयोजित हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता,विजेताओं को किया गया सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता स्नातकोत्तर महाविद्यालय भरवारी में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता 21 और 22 दिसंबर को आयोजित हुई।कालेज में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रबोध श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग के 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्रियम मिश्रा, द्वितीय स्थान अंकित यादव और तृतीय स्थान शिवांश तिवारी को मिला,वही 200 मीटर की रेस में प्रथम स्थान अर्जुन कुमार,द्वितीय स्थान अमन तिवारी और तृतीय स्थान प्रियम मिश्रा को मिला ,400 मीटर रेस में प्रथम स्थान अर्जुन कुमार ,द्वितीय स्थान राहुल कुमार और तृतीय स्थान राहुल पाल को मिला,3000 मीटर रेस में प्रथम स्थान सत्यम मिश्रा, द्वितीय रती पाल यादव और तृतीय स्थान ऋतुराज को मिला है।
लंबी कूद में प्रथम स्थान शुजीत कुमार, द्वितीय स्थान भरत लाल को और तृतीय स्थान रती पाल यादव को मिला,वही भाला फेंक में प्रथम स्थान विपिन कुमार ,द्वितीय स्थान अनुराग को और तृतीय स्थान सचिन कुमार को मिला,शॉट पुट में प्रथम स्थान अशुतोष त्रिपाठी, द्वितीय स्थान अमन तिवारी को मिला, डिस्कस थ्रोअर में प्रथम स्थान आशूतोष त्रिपाठी ,द्वितीय स्थान मनीष यादव, तृतीय स्थान अमन तिवारी को मिला।बैडमिंटन में प्रथम स्थान प्रियम मिश्रा, द्वितीय स्थान राहुल शुक्ला और तृतीय स्थान अजीत सिंह शूर्यवंशी को मिला।
महिला वर्ग में, 100 मीटर की रेस में प्रथम स्थान शैल्जा सिंह ,द्वितीय स्थान काजल यादव, तृतीय स्थान रीशु पांडे को मिला, 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान काजल यादव, द्वितीय स्थान रीशू पांडे को और तृतीय स्थान दीक्षा को मिला, 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान गरिमा, द्वितीय बबली को और तृतीय शैलजा को मिला है,वही शॉट पुट में प्रथम स्थान नीलू यादव, द्वितीय स्थान सचिता यादव को और तृतीय स्थान मनीशा को मिला है।
लंबी कूद में प्रथम स्थान शैल्जा सिंह, द्वितीय स्थान सचिता यादव को और तृतीय स्थान पर गरिमा को मिला है, डिस्कस थ्रोअर में प्रथम स्थान पर नीलू यादव, द्वितीय स्थान पर मनीषा और तृतीय स्थान पर निकिता यादव रही। बैडमिंटन में प्रथम स्थान पर कंचन शुक्ला ने रीशु पांडेय को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रो. रूबी चौधरी प्रो. विवेक कुमार त्रिपाठी, प्रो. श्वेता, प्रो. उमा जयसवाल प्रो. पंकज कुमार ,प्रो. विमलेश कुमार सिंह यादव ,कैप्टन अरुण कुमार सिंह, डॉ.नीति मिश्रा, डॉ. श्रद्धा तिवारी,डॉ. मोहम्मद आदिल, डॉ. लक्ष्मीकांत मिश्रा ,श्री अनुज कुमार तिवारी, श्री राहुल राय, डॉ सी पी प श्रीवास्तव, डॉ. धर्मेंद्र कुमार अग्रहरी, डॉ. महेंद्र कुमार उपाध्याय,श्री दीपक कुमार, श्रीमती सुमन शुक्ला, श्री पंकज कुमार (अतिथि प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा विभाग) का विशेष योगदान रहा।