कौशाम्बी,
पूर्व डीएम अतुल कुमार ने “सुशासन सप्ताह-प्रशासन गॉव की ओर” कार्यशाला का द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ,
यूपी के कौशाम्बी जिले के पूर्व डीएम अतुल कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में आयोजित “सुशासन सप्ताह-प्रशासन गॉव की ओर” कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
पूर्व डीएम अतुल कुमार ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी मानवीय मूल्यों से भरपूर एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने निडर समाज का नारा दिया, जहॉ पर किसी को कोई भय नहीं है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को क्रियान्वित करने में कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन के लिए संवेदनशीलता बहुत जरूरी है, आप लोग समस्याग्रस्त व्यक्ति की पीड़ा समझकर और संवेदनशील होकर कार्य करें।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश के संयुक्त प्रयास से सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सुशासन के लिए अनेक पोर्टल एवं तकनीकी सेवाओं का अनुसरण किया गया है, इससे शासकीय कार्यों को गति मिली है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सुविधाओं को, उसी रूप में आमजन तक कैसे पहुॅचायें, इसका निरन्तर प्रयास करते रहना होगा।
उन्होंने कहा कि हमें हार्ड वर्क के साथ ही स्मार्ट वर्क भी करना चाहिए तथा ऐसा सिस्टम विकसित करना चाहिए, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिकायत न आने पाये। उन्होंने कहा कि आमजन आई0जी0आर0एस0 एवं सी0एम0 हेल्पलाइन के माध्यम से अपनी समस्यायें आसानी से दर्ज कराकर निराकरण पा सकतें है।
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डॉ0 विश्राम ने कहा कि सुशासन की परिकल्पना प्राचीनकाल से ही हुई है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सहभागिता के बिना सुशासन का उद्देश्य पूर्ण नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हम लोग जो कार्य कर रहें है, उसे समय से एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निष्पादित करें, यही सुशासन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हम लोग अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कर रहें है, तो सुशासन की परिकल्पना को साकार कर रहें हैं।
ई0-डी0एम0 कीर्त कुमार द्वारा सिटिजन चार्टर एक्ट, सूचना का अधिकार अधिनियम, सी0एम0 हेल्पलाइन एवं आई0जी0आर0एस0 आदि के अन्तर्गत किये जा रहें कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जनपद कौशाम्बी में अब तक आई0जी0आर0एस0 के तहत कुल 34544, सी0एम0हेल्पलाइन के तहत 26604 एवं ऑनलाइन 17533 शिकायतों का निस्तारण किया गया है तथा 24 लाख 90 हजार 954 ऑनलाइन सेवायें यथा-आय, जाति व निवास प्रमाण-पत्र आदि दी जा चुकी हैं। कार्यशाला में वरिष्ठ प्रवक्ता डायट डॉ0 अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ0 संदीप कुमार तिवारी द्वारा सुशासन विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
तत्पश्चात पूर्व डीएम अतुल कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में जरूरतमंदों को कम्बल का वितरण एवं वृक्षारोपण किया गया एवम जरूरत मंदो को कंबल का वितरण भी किया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय एवं उप जिलाधिकारी दीपेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।