प्रतिबिंब दिखता है शीशे और साफ पानी में और हां आपके बच्चों में भी दिखता है आपका प्रतिबिंब:जस्टिस सुशील कुमारी

कौशाम्बी,

प्रतिबिंब दिखता है शीशे और साफ पानी में और हां आपके बच्चों में भी दिखता है आपका प्रतिबिंब -जस्टिस सुशील कुमारी,

संगीत ब्रह्मांड को आत्मा देता है, मन को पंख देता है कल्पना और जीवन को उड़ान देता है, कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक उत्सव प्रतिबिंब में। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर की प्रार्थना हियर वी आर के द्वारा हुआ। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रामकृष्ण त्रिपाठी एवं प्रबंधक रोशनलाल वत्स द्वारा शुभम कुरूत्वम कल्याणम की मधुर धुन पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, बच्चों ने आए हुए अतिथियों का लेट अस सेलिब्रेट की धुन पर नृत्य प्रस्तुत करके स्वागत किया ।

स्वागत के पश्चात प्रारंभ हुआ वार्षिकोत्सव प्रतिबिंब का सफर जो कि अकल्पनीय एवं अविस्मरणीय रहा, सर्वप्रथम नर्सरी के बच्चों द्वारा एस•एफ•एस• सनबीम के रूप में जो नृत्य प्रस्तुत हुआ, जिसमें बहुत ही नन्हे-मुन्ने बच्चे सितारों की तरह टिमटिमाते हुए स्टेज पर नजर आए, एल के जी के नन्हे – मुन्ने सितारों ने ‘आई हैव ए ड्रीम’ ड्रीम- डांस के द्वारा दर्शकों को सपनों के दुनिया की सैर कराई, यू के जी के बच्चों ने ‘वी आर क्रेजी फ्रॉग्स’ ने उपस्थित जनसमूह को हंसने-मुस्कुराने पर मजबूर किया।

‘त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव विद्या च द्रविडं त्वमेव की सार्थकता को सिद्ध करते हुए क्लास सिक्स के स्टूडेंट्स के द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से जीवन में शिक्षक के महत्व विषय पर यह प्रकाश डाला गया कि माता-पिता जीवन देते हैं, लेकिन जीने की कला तो शिक्षक ही सिखाते हैं | क्लास फर्स्ट के स्टूडेंट्स ने ‘ऑन ए मिशन’ ‘चांद को करके रहेंगे आज ओवरटेक हम’ ग्रुप डांस प्रस्तुत किया।

क्लास एट के स्टूडेंट्स के द्वारा आज की दुनिया के सबसे ज्वलंत मुद्दे सोशल-मीडिया का जीवन में प्रभाव विषय पर आधारित फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि विभिन्न प्रकार के घटक का स्वरूप धारण करते हुए यह दर्शाने का प्रयास किया कि आज हमें ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया का उपयोग हम कर रहे हैं, परंतु यह सच नहीं है, सोशल मीडिया हमारा उपयोग कर रहा है, आज किस तरह से व्यक्ति का जीवन गुनाहों की तरफ उन्मुख होने के साथ ही जाने- अनजाने अपनों से दूर होने व अपने कीमती समय को हम कैसे नष्ट करते हैं, दिखाने का प्रयास किया गया |

क्लास थर्ड के बच्चों ने ‘बी ऑन टोज’ ग्रुप डांस के माध्यम से तालियां बजाने के लिए मजबूर किया | क्लास सेवंथ के बच्चों ने आज के बदलते परिवेश में जहां एक ओर परिवारों का स्वरूप बदला है, तो वहीं जीवन जीने का तौर तरीका खानपान का ढंग भी बदला है, जिसके कारण आज माता-पिता के सामने विभिन्न प्रकार की नई परेशानियां खड़ी हो रही हैं तो वही बच्चे भी माता-पिता से संतुष्ट नहीं हैं और इन दोनों के बीच विद्यालय व शिक्षक किस प्रकार से सामंजस्य बना रहा है, कव्वाली के माध्यम से प्रस्तुत किया कि कौन किससे कितना तंग है |

क्लास फिफ्थ के बच्चों द्वारा डांस-ड्रामा ‘लाडो’ सेव गर्ल्स चाइल्ड विषय पर आधारित प्रस्तुति के माध्यम से यह दर्शाने का प्रयास किया कि आज छोटे परिवारों की चाहत ने दो बच्चे जीवन में हो के स्वरूप को भी बदला है, एक बच्चे की चाहत ने गर्ल्स चाइल्ड के आने पर उसके तिरस्कार और सृष्टि के संचालन में स्त्री के महत्व ने उपस्थित जनसमूह की आंखों को नम कर दिया |

क्लास नाइंथ के स्टूडेंट्स ने कार्यक्रम के शीर्षक ‘प्रतिबिंब’ पर आधारित डांस-ड्रामा के माध्यम से यह समझाने का प्रयास किया कि हमारे जीवन में पेरेंट्स की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है, खास तौर पर जहां बात मां की हो तो उसके त्याग और बलिदान का स्थान और कोई दूसरा नहीं ले सकता है, माता-पिता ही जीवन में हमारे वास्तविक शुभचिंतक मित्र व सब कुछ होते हैं, बाहरी दुनिया तो सिर्फ खुशियों में साथ होती है, किसी भी प्रकार की दुख मुसीबत आने पर सभी किनारा कर लेते हैं और मुसीबत में काम सिर्फ अपने ही आते हैं |

कार्यक्रम के अंत में क्लास टेंथ के बच्चों द्वारा आज पैदा मसीह हो गया सॉन्ग पर क्रिसमस पर आधारित नृत्य प्रस्तुत करते हुए जनसमूह को क्रिसमस एवं नव वर्ष की बधाइयां दी | कार्यक्रम के समापन से पूर्व वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉपर बच्चों व उनके माता-पिता को अवार्ड व प्रमाण पत्र के माध्यम से सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में किशोर न्याय बोर्ड के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट सचिन कुमार, विद्यालय के प्रबंधक रोशन लाल वत्स, सोसायटी की अध्यक्ष दर्शना देवी, फूलपति देवी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम डिसूजा, राम किरण त्रिपाठी आदि के साथ हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जेराल्ड पी डिसूजा ने समस्त अतिथियों एवं पेरेंट्स को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन यशी कुशवाहा, गार्गी अग्रहरि, तनिष सोनी, दीपशिखा यादव, जेष्ठा, प्रगति केशरवानी, अमान अहमद, मोहित कुमार, ध्रुव यादव, अपर्णा, सृष्टि, शुभी, रेशवा प्रताप, शिखर त्रिपाठी, कीर्ति केशरवानी आदि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया |

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor