तुर्की में कास्य मेडल जीतने वाले खिलाड़ी का हुआ जोर दार स्वागत,किया गया सम्मानित

कौशाम्बी,

तुर्की में कास्य मेडल जीतने वाले खिलाड़ी का हुआ जोर दार स्वागत,किया गया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय ओसा चौराहे के पास सैनिक कल्याण पुनर्वास मंझनपुर में सोमवार को सोल्जर बोर्ड अधिकारी के निर्देश पर पूर्व सैनिक कल्याण समित के द्वारा बड़े धूम धाम से तुर्की देश में भारत की तरफ से बॉक्सिंग खेलने वाले संदीप यादव का जोरदार स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दशरथ लाल करवरिया ने किया और भारत देश का नाम रोशन करने वाले बॉक्सर को कृष्ण चंद गुप्ता ने अंग वस्त्र एवं माला पहना कर सम्मानित किया साथ ही कौशांबी के सभी पूर्व सैनिकों ने कौशांबी के लाल का माला फूल से स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि हम सब लोग आप के साथ है आप अपनी मेहनत से कौशांबी ही नही बल्कि पूरे देश का नाम ऊंचा किया है ।भारत का तिरंगा तुर्की में लहराया है ,आप को भारत देश की 135 करोड़ जनता आशीर्वाद प्रदान करती है ।

संदीप यादव महाराष्ट्र स्टेट लेबल एवं नेशनल लेवल की बोक्सिंग में दो गोल्ड मेडल ,एक सिल्वर मेडल,एक ब्रान मेडल हासिल किया था उसके बाद नेशनल लेवल की बोक्सिंग गुजरात स्टेट के अहमदाबाद में आयोजित हुई, जिसमे संदीप कुमार यादव ने गोल्ड मेडल हासिल किया। भारत देश ने अपने होनहार बोक्सर को विदेश तुर्की देश के इटालिया में आयोजित 12 नवंबर 2022 से 17 नवंबर 2022तक बॉक्सिंग में खेलने के लिए भेजा था,संदीप यादव ने लाइट वेट में जीत हासिल करते हुए कांस्य मेडल जीत कर भारत का तिरंगा तुर्की देश में लहराया।

इस दौरान दशरथ लाल करवरिया,शारदा प्रसाद वर्मा,कृष्ण चंद गुप्ता,राज मन पाल,असरार अहमद,मोती लाल,अमृत लाल यादव,सुमेर चंद गुप्ता ,राज नारायण ओझा,जय नारायण मिस्र,रमेश मणि पांडे,श्री नारायण मिश्रा,अवधेश कुमार पांडे,कमलेश कुमार ,सुनील कुमार एवं समस्त ऑफिस स्टाप एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor