कौशाम्बी
प्रेस स्थाई समिति की बैठक सम्पन्न,पत्रकारों के हितों की हुई चर्चा,
कौशाम्बी जनपद में प्रत्येक माह होने वाली प्रेस स्थाई समिति की बैठक जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, डीएम सुजीत कुमार एवम एसपी राधेश्याम विश्वकर्मा के साथ प्रेस स्थाई समिति के सदस्यों ने लत्रकारी के हितों की चर्चा की।प्रेस स्थाई समिति के सदस्यों ने लगातार कई बार पत्रकारों के बैठने के लिए एक स्थायी स्थान देने की बात को पुरजोर तरीके से उठाया,पिछले दिनों प्रभारी मंत्री के कहने के बावजूद स्थाई कार्यालय नही मिलने की बात समिति के सदस्यो ने डीएम और एसपी से रखी, जिसपर जल्द ही एक स्थान उपलब्ध कराने का डीएम ने आश्वासन दिया है।वही समिति के सदस्यों ने सभी अधिकारियों के कार्यालय में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के नामो की लिस्ट भी भेजने की बात डीएम से रखी।इसके अलावा समिति के सदस्यों ने किसी भी लत्रकार के ऊपर मुकदमा लिखने से पूर्व समिति से जांच कराए जाने की बात भी कही।प्रेस स्थाई समिति में डीएम सुजीत कुमार,एसपी राधेश्याम विश्वकर्मा सहित अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी , मान्यताप्राप्त पत्रकार रमेश अकेला,सुनील पांडेय एवम अनुराग शुक्ला,मोहम्मद अरशद मामू मौजूद रहे।