कौशाम्बी,
नए साल पर कौशाम्बी को मिला नया थाना, नव सृजित थाना संदीपन घाट का एसपी ने किया उद्घाटन,
यूपी के कौशाम्बी जिले को नववर्ष पर एक नए थाना संदीपन घाट की सौगात एसपी ने दी है।एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने चायल सर्किल में निर्मित नए थाना संदीपन घाट का फीता काटकर उद्घाटन किया।अब कौशाम्बी जिले में महिला थाना को मिलाकर कुल 14 थाने हो गए है।
थाना पूरामुफ्ति के प्रयागराज जनपद में चले जाने से हाइवे पर पुलिसिंग में समस्या हो रही थी,थाना संदीपन घाट के बन जाने से हाइवे पर प्रयागराज बार्डर से होने वाले अपराधो पर लगाम लगाई जा सकेगी। इस दौरान एएसपी समर बहादुर सिंह,एसडीएम मंझनपुर प्रखर उत्तम, समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।