राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,विजेता खिलाड़ियों को सीडीओ ने किया सम्मानित

कौशाम्बी,

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,विजेता खिलाड़ियों को सीडीओ ने किया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ रवि किशोर त्रिवेदी की अध्यक्षता तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी स्वाती पाण्डेय, ग्राम प्रधान देवरा व सचिव ग्राम पंचायत मनोज सिंह के सहयोग से ग्राम देवरा मे राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जी की जयंती) के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

खेलकूद के अंतर्गत बालक /बालिका की 400, 800 एवं 1500 मीटर दौड़ तथा कबड्डी व बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में लालाराम- प्रथम, गुरदीप सिंह- द्वितीय एवं अभिषेक पाण्डेय तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग की 400 मीटर की दौड़ में विनीता सरोज- प्रथम, रेशमा देवी -द्वितीय व अनिता देवी तृतीय स्थान पर रहीं।

बालक वर्ग की 800 मीटर की दौड़ में मानिक चन्द्र- प्रथम ,शुभम् सिंह- द्वितीय एवं आशीष पाल तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में शोभा देवी- प्रथम,खुशबू- द्वितीय एवं अर्चना सिंह तृतीय स्थान पर रहीं।बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में मानसिंह -प्रथम, रामनिवास पांडेय- द्वितीय एवं अभय पाण्डेय तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 1500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में तमन्ना- प्रथम, मंजिली -द्वितीय एवं संजना तृतीय स्थान पर रहीं।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में टेवा टीम- विजेता व टेंगाई टीम- उप विजेता रही। इसी प्रकार बालीबाल बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में पवैया टीम- विजेता तथा देवरा टीम -उपविजेता रहीं।बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में वीकेडी टीम -विजेता तथा पवैया टीम- उपविजेता रही।इसी प्रकार बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में महादेव टीम- विजेता तथा वीकेडी टीम -उप विजेता रही।विजेता खिलाड़ियों को सीडीओ रवि किशोर त्रिवेदी ने पुरस्कृत एवम सम्मानित किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor