अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों के सम्बंध में की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश

उत्तर प्रदेश,

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों के सम्बंध में की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश,

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

यूपी के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर ने 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2023 की तैयारियों के सम्बंध में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस को भव्य समारोह की तरह मनाया जायेगा। इसलिए सम्बंधित अधिकारी अपनी तैयारियां शीघ्र पूर्ण कर लें। साथ ही साथ इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाय, जिससे इसका संदेश जन-जन तक पहुंचे।

उन्होंने मतदाता वोटर लिस्ट में महिलाओं का प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी, 2023 को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिलों के साथ-साथ राज्य स्तर पर भी आयोजित किया जायेगा। राज्य स्तर पर यह कार्यक्रम इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित होगा। 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी, हॉफ मैराथन, श्लोगन राइटिंग, फोटो प्रदर्शनी, मेंहदी, निबंध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता, ऑनलाइन प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन कॉलेजों के माध्यम से किया जायेगा।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विषय-वस्तु (थीम) ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ रखी गयी है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस में ‘मैं भारत हूं’ गीत का शुभारम्भ किया जायेगा। इस अवसर पर एनएसएस, स्काउट गाइड द्वारा स्टॉल भी लगाये जाएंगे।
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह, अपर जिलाधिकारी विपिन कुमार मिश्र, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार शुक्ला, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनीता सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर सहित आकाशवाणी, दूरदर्शन, भारत स्काउट गाइड सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor