कौशाम्बी,
भरवारी में अहमद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच मे चायल 73 ने 4 विकेट से जीता मैच,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी नगर पालिका क्षेत्र में अहमद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट रोही मैच के तीसरे लीग में ककोड़ा हेल्थ क्लब व चायल 73 के बीच मैच खेला गया जिसमें चायल 73 ने अंतिम ओवर में 4 विकेट से मैच को जीत लिया।
मैच के दौरान एक ओवर में 11 रन चाहिए थे जिसमे धोनी ऒवर की ओहलीयव दूसरी गेंद मे लगातार दो छक्के मार कर अपनी टीम को जीत दिलाया टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी ककोड़ा हेल्प क्लब की टीम निर्धारित 12 ओवर में पूरी टीम ऑल आउट होकर 102 रन बना सकी जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी चायल 73 की तरफ से पारी की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही।
बीच-बीच में दोनों टीमों के पाले आता जाता हुआ देखा गया लेकिन अंतिम में अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर धोनी ने छक्का मार कर अपनी टीम को जीत दिलाया और मैन ऑफ द मैच चुना गया ककोड़ा हेल्थ क्लब की तरफ से साजिद ने 35 रन बनाए और 3 विकेट लिए बुधवार को धन्नी मूरतगंज बनाम एस एन कान्वेंट भरवारी के बीच टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच खेला जाएगा।