पंचायती राज निदेशालय में कल होगा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

उत्तर प्रदेश,

पंचायती राज निदेशालय में कल होगा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन,

न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग द्वारा कल 18 जनवरी को अलीगंज स्थित पंचायती राज निदेशालय के प्रेक्षागृह में प्रातः 10ः30 बजे से एक विषयक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

उक्त जानकारी निदेशक पंचायती राज विभाग अनुज कुमार झा ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में अपर सचिव, भारत सरकार, पंचायती राज मंत्रालय, चन्द्रशेखर कुमार द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। साथ ही पंचायत राज मंत्रालय की टीम वर्चुअल माध्यम से कार्यशाला में प्रतिभाग करेगी।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार योजना, प्रधानमंत्री द्वारा घोषित मिशन लाईफ, रीवैम्प्ड विषयगत जी0पी0डी0पी0, रीवैम्प्ड जी0पी0डी0पी0 पोर्टल, विषयगत जीपीडीपी निर्माण पर विस्तार से चर्चा, जीपीडीपी निर्माण तथा सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण में विभागों की भूमिका एवं प्रदेश की प्रगति तथा सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण (एस0एस0डी0जी0) विषयों का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor